आज से भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। पदाधिकारियों की बैठक में बीजेपी अमित शाह ने बोला हमारे पास दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी है। हमको 2014 से ज्यादा प्रचंड बहुमत के साथ 2019 में जितना है।
दरअसल, आयोजित की गई इस बैठक में चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले SC/ST एक्ट में संशोधन के बाद जा हालात बने हैं, उस पर चर्चा की जाएगी। पार्टी द्वारा तय किया जाएगा कि इस मुद्दे पर विपक्ष को किस तरीके से जवाब देना है।
पार्टी राष्ट्रीयकारिणी की इस बैठक में एनआरसी को लेकर भी बड़े पैमाने पर चर्चा करने जा रही है। वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक से पहले अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। ये बैठक अंबेडकर इंटरनेशल सेंटर में की जा रही है। जहां पार्टी के नेताओं की चहल पहल सुबह से ही लगी हुई है। बैठक में केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रमुखता से चर्चा होगी।
अमित शाह आज दोपहर 3 बजे अपना अध्यक्षीय भाषण देंगे। अपने भाषण में राज्यों को चुनाव और 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनावों की बात कर सकते हैं। इस बैठक में पार्टी की दसा और दिसा के बारे में भी बताया जाएगा। ऐसे में बीजेपी की ये बैठक कई मायनों में खास है।