तमिलनाडु के तिरुवन्नमलाई में वो 8-लेन सलेम चेन्नई एक्सप्रेसवे के विरोध में किसानों के साथ प्रदर्शन में शामिल होने आए स्वराज इंडिया पार्टी के नेता योगेंद्र यादव को राज्य पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें विरोध करने वाले अन्य किसानों के साथ पास के ही एक स्थान पर ले जाया गया है।
Tamil Nadu: Yogendra Yadav has been detained by police in Tiruvannamalai for protesting against the 8-lane Salem Chennai expressway. He has been taken to a nearby location along with other farmers who were protesting. (file pic) pic.twitter.com/Ww11KuMjZD
— ANI (@ANI) September 8, 2018
वहीं योगेंद्र यादव ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ मारपीट की गई है साथ ही पुलिस द्वारा उनका मोबाईल फोन तक छीन लिया गया है। योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर बताया कि तमिलनाडु के तिरुवन्नमलाई जिले में हम 8-लेन मार्ग के खिलाफ किसानों के आंदोलन में शामिल होने के लिए उनके निमंत्रण पर आए थे, लेकिन हमें किसानों से मिलने से रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस ने मेरा फोन छीन लिया, मेरे साथ मारपीट की गई और पुलिस वैन में धकेलने की कोशिश की गई।
TN police has detained me and team in Chengam PS, Thiru Annamalai district. We came on the invitation of Movement Against 8Lane Way.
We were prevented from going to meet farmers, phones snatched, manhandled and pushed into police van.
First hand experience of police state in TN!— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) September 8, 2018