लखनऊ के बख्शी का तालाब एयरफोर्स स्टेशन पर ‘एरो इंडिया-2019’ की तैयारी जोरो शोरो से चल रही थी और रोमांच के शौकीन लोगों को लगा रहा था लखनऊ में एरो इंडिया को देखने का उऩका सपना पूरा हो जाएगा लेकिन सरकार ने उनके सपनों पर पानी फेरते हुए ‘एरो इंडिया-2019’ की मेजबानी बैंगलोर को दे दी।
रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी की ‘एरो इंडिया-2019’ की बैंगलोर में होगा। गौरतलब हो कि पहले एयर शो के लखनऊ में कराए जाने का प्रस्ताव था लेकिन अब शो का आयोजन बैंगलोर में 20 से 24 फरवरी के बीच होगा।
उल्लेखनीय हो कि एयरो इंडिया, एक व्यावसायिक एयर शो है। जिसका आयोजन डिफेंस एग्जीबिशन ऑर्गनाइजेशन की ओर से किया जाता है। इसमें रक्षा मंत्रालय, भारतीय वायुसेना, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(डीआरडीओ), डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस व नागरिक उड्डयन मंत्रालय का सहयोग होता है।
वहीं बीते दिनों से इस बात की चर्चा हुई थी कि ‘एरो इंडिया-2019’ इस बार लखनऊ में हो सकता है। जिसके बाद पिछले महीने, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा था, बेंगलुरू में एयरो इंडिया शो -2019 आयोजित करने की मंजूरी मांगी थी।
एयर शो में फाइटर जेट हैरतअंगेज करतब दिखाते हैं वहीं, उड्यन क्षेत्र की नई तकनीक, सूचना व विचारों का आदान-प्रदान होता है। पिछले एयर शो में कुल 549 कंपनियां शामिल हुई थीं। जबकि 2,75,000 लोग सम्मिलित हुए थे।