एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेसिडेंट मुंबई अपने ऑफिस से संदिग्ध परिस्थितियों में पांच सितंबर से लापता हैं। वहीं उनकी कार 6 सितबंर को कॉपर खैराने इलाके में पाई गई। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी तालाश शुरू कर दी है।
एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेसिडेंट, 39 वर्षीय सिद्धार्थ संघवी कमला मिल्स स्थित अपने दफ्तर से परिस्थितियों में लापता हए थे जिसके बाद बीते गुरूवार को उनकी कार कॉपर खैराने इलाके में पाई गई थी जिसमें खून के धब्बे पाए गए हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि खून के नमूने परीक्षण के लिए भेज दिए गए हैं। इस मामले की जांच एनएम जोशी मार्ग पुलिस, नवी मुंबई पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच कर रही है।
गौरतलब हो कि संघवी की पत्नी ने रात 10 बजे तक उनके घर नहीं पहुंचने पर पुलिस थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने कमला मिल्स स्थित एचडीएफसी दफ्तर के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं जिसमें पता चला है कि सिंघवी बुधवार शाम 7.30 बजे वहां से निकले थे। संघवी एचडीएफसी बैंक में सीनियर एनालिस्ट, एसेट एंड लायबिलिटी मैनेजमेंट का काम देख रहे थे।