पाकिस्तान के नए वजीरे आजम इमरान खान की मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले ही हैं। जब से वो प्रधानमंत्री बने है उनके सामने एक के बाद एक नई मुसीबत आ गई है। दरअसल, पाकिस्तान में पीने लायक पानी की भारी किल्लत हो गई है। जिसके बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने दूसरे देशों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों से इस मुसीबत की घड़ी में मदद मागी है।
अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि, पानी की समस्या का सामना कर रहे देश को निजात दिलाने के लिए बांध बनवाने की योजना है और इसके लिए मदद चाहिए। साथ ही उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि उनके पैसों का दुरुपयोग नहीं होगा। फिलहाल पाकिस्तान के पास मात्र 30 दिनों के इस्तेमाल के लिए पानी है।
बांध बनवाने के लिए अपने देश के नागरिकों से मदद मागते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने मिस्र का जिक्र किया और कहा कि उस देश के पास भी बांध बनवाने के लिए पैसे नहीं थे, लेकिन उसने लोगों से पैसा इकट्ठा किया और बांध बनवाया। प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में पानी की समस्या विकराल हो गई है। आज हमारे देश में पानी की स्टोरेज क्षमता महज 30 दिन की ही है, जबकि हिंदुस्तान में 190 दिनों की है।