You are here
Home > slider > आखिरी टेस्ट जीतने के इरादे से आज मैदान में उतरेगा भारत, टीम इंडिया पहले ही गंवा चुकी है सीरीज

आखिरी टेस्ट जीतने के इरादे से आज मैदान में उतरेगा भारत, टीम इंडिया पहले ही गंवा चुकी है सीरीज

Share This:

पहले से सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम आज 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलेगी। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इग्लैंड ने पहले ही सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़ बना ली है। वहीं ओवल में खेले जाने वाला आखिरी टेस्ट मैच महज औपचारिक है। हालांकि, विराट एंड कंपनी आखिरी मैच जीत का अपने आप को जीत का दिलासा जरुर देना चाहेगी।

टीम इंडिया के लिए सीरीज का नतीजा 1-4 से 2-3 कहीं बेहतर होगा। वहीं भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है कि ये टीम विदेशी दौरों पर पिछले 15 सालों में जाने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम है। हालांकि, ये कहकर शास्त्री टीम का मनोबल जरूर बढ़ा रहे हैं, लेकिन आंकड़े इसके बिल्कुल विपरीत है।

2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड और 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया से सीरीज ड्रॉ करवाई और वेस्टइंडीज और पाकिस्तान से सीरीज जीतने में सफल रही। वहीं आज का मैच भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी साव, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, करूण नायर, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जानी बेयरस्टा, जोस बटलर, ओलिवर पोप, मोईन अली, आदिल राशिद, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स।

Leave a Reply

Top