गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल जो बीते 25 अगस्त से अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हुए हैं उन्हे आज अस्पताल ले जाया गया। आपको बता दे पिछले कुछ दिनों में उनकी तबीयत लगातार खराब होती गई। इससे पहले वो शुक्रवार को ही खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश पटेल हार्दिक से मुलाकात करने पहुंचे थे। नरेश पटेल से मुलाकात के बाद हार्दिक पटेल को अस्पताल ले जाया गया।
हार्दिक पटेल पाटीदारों को आरक्षण, नौकरियों, किसानों की कर्जमाफी को लेकर 14 दिन से अनशन पर हैं। इस दौरान उनका वजन भी कई किलोग्राम तक गिरा है। वहीं बीते दो दिनों में उनकी तबीयत में काफी गिरावट आई है। इससे पहले गुरूवार को उन्होंने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि अगर मैं मर भी जाऊंगा, तो भी बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।