You are here
Home > slider > ‘चुनाव के समय बनी परिस्थितियां तो बीजेपी करेगी शिवपाल की पार्टी के साथ गठबंधन’

‘चुनाव के समय बनी परिस्थितियां तो बीजेपी करेगी शिवपाल की पार्टी के साथ गठबंधन’

Share This:

यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय ने शिवपाल यादव की तारीफ़ करते हुए उन्हें जमीनी नेता बताया साथ ही उनकी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर कहा की चुनाव के समय जैसी परिस्थिती होगी वैसा सोचा जाएगा।  वहीं मायावती को दोहरा चरित्र वाला बताते हुए उनपर सामाज को बाटने की राजनीति करने का आरोप लगाया।

बलिया जनपद के प्रधानपुर गावं में एक कार्यकर्म में पहुंचे यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडे ने शिवपाल यादव की तारीफ़ करते हुए उन्हें जमीनी नेता बताया। महेन्द्र पांडे ने कहा की शिवपाल यादव ने एक संगठन बनाया है। भारत के लोकतंत्र में किसी को भी संगठन बनाने का हक है। वहीं शिवपाल की पार्टी से डठबन्धन के सवाल पर कहा की भविष्य में यूपी की राजनैतिक परिस्थितियां जैसी बनेगी तब का तब विचार किया जाएगा।

वहीं एससीएसटी एक्ट के खिलाफ भारत बंद को लेकर मायावती के बयान पर कहा की मायावती के मुँह से ये शोभा नहीं देता जिन्हने तिलक तराजू से शुरू किया था। मायावती हमेशा समाज को बाटने की राजनीति करती है और उनका दोहरा चरित्र है।

हिंद न्यूज टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार

Leave a Reply

Top