आज भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले हल्के सुधार के साथ खुला। भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे के सुधार के साथ 71.40 के स्तर पर खुला। अंतरराष्ट्रीय बाजा में डॉलर इंडेक्स में आई नरमी से रुपये में आज कुछ सुधार देखने को मिला है।
वहीं इससे पहले सोमवार को 71.21 प्रति डॉलर पर बंद होने के बाद मंगलवार को भी रुपया फिर से गिरावट के साथ खुला था, जिसके चलते रुपये में 20 पैसे की कमजोरी देखी गई थी। वहीं डॉलर 71.41 प्रति डॉलर तक पहुंचा था, जिसके चलते रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था।
रुपये में लगातार आ रही गिरावट की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की लगातार कीमतें बढ़ना बताय जा रहा है। वहीं अमेरिकी डॉलर में लगातार मजूबती देखने को मिल रही है जिसके चलते रुपये पर दबाव पड़ रहा है।