भारतीय राजनीति के गलियारों में पिछले कुछ समय से राफेल छाया हुआ है। हर जगह राफेल को लेकर चर्चा तेज हो गई है। वहीं कांग्रेस ने राफेल डील को सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस चाहती है कि इस डील की जांच करवाई जाए। कांग्रेस इस मुद्दे को किसी भी तरह हाथ से नहीं देना चाहती।
वहीं राफेल डील मामला अब देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई की जा सकती है। वरिष्ठ वकील मनोहर लाल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि राफेल डील में घोटाला हुआ है, इसलिए इस डील को रद्द कर दिया जाए।
गौरतलब, है कि पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निशाने पर हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि जब इस डील की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चलेगी तो कोर्ट की तरफ से क्या फैसला दिया जाएगा।