You are here
Home > slider > 1 रुपए के गुब्बारे तोड़ने पर पांच किशोरों ने दलित किशोर को पीट-पीटकर मार डाला

1 रुपए के गुब्बारे तोड़ने पर पांच किशोरों ने दलित किशोर को पीट-पीटकर मार डाला

Share This:

अलीगढ के लोधा थाना क्षेत्र के गांव नदरोई में एक किशोर को जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान गुब्बारा तोड़ने की सजा अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। गांव के ही पांच किशोरों ने उसे लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन शव को लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

गांव नदरोई निवासी सावित्री देवी के पति चंद्रपाल सिंह की मौत हो चुकी है। वह अपने चार बच्चो के साथ गाँव में रहती है। परसों रात गाँव के मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम था। सावित्री का तीन बेटों में सबसे छोटा आकाश (12) भी वहां पहुंच गया, जहां उसने खेलने के लिए एक गुब्बारा तोड़ लिया। वहां मौजूद पांच-छह किशोरों ने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। लात-घूंसों से इतना पीटा कि नाक-मुंह से खून आना शुरू हो गया। वहां मौजूद एक बच्चे ने जाकर सावित्री को घटना की खबर दी तो वे दौड़कर पहुंची। मारपीट करने वाले एक किशोर के पिता से शिकायत की तो उसने उल्टे उन्हें ही पीटने की बात की।

ग्रामीणों के सहयोग से घायल को पहले अलीगढ़ के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कल सुबह करीब 11 बजे आकाश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजन शव को लेकर लोधा थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। सावित्री की तहरीर पर पांचों किशोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी किसी को पकड़ा नहीं गया है। अब सावित्री पर एक बेटी व दो बेटे सुंदर व पालू रह गए हैं। बेटी की शादी हो चुकी है। आकाश कक्षा सात में पढ़ता था।

अलीगढ के पुलिस अधीक्षक अपराध ने बताया नदरोई गाँव में जन्मष्टमी पर गुब्बारे तोड़ने को लेकर कुछ बच्चों के बीच झगड़ा हो गया था। एक बच्चे के साथ मारपीट कर दी गई। जिसे बाद में मेडिकल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी मृत्यु हो गई। मृतक बच्चे के परिजनों ने पांच अन्य बच्चों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज कराया।  पुलिस क्षेत्राधिकारी उसकी जांच कर रहे हैं।

हिंद न्यूज टीवी के लिए अलीगढ़ से अजय कुमार

Leave a Reply

Top