You are here
Home > slider > ‘बने एक ऐसा कानून जिससे 10 साल के लिए दलित ही बने राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री तक’

‘बने एक ऐसा कानून जिससे 10 साल के लिए दलित ही बने राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री तक’

Share This:

अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा है की अगर देश की पार्टियों को दलितों से ज्यादा प्रेम है तो एक ऐसा विधेयक लाया जाए जिससे 10 वर्षों तक राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री तक दलित ही कुर्सी पर रहे जिससे दलितों का पूरा विकास हो सके। वहीं उन्होंने बीएसपी सुप्रीमों मायावती को बलिया लोकसभा की सामान्य सीट से चुनाव लड़ने का चैलेंज भी दिया।

दलितों को लेकर हो रहे राजनैतिक दंगल में बलिया के बैरिया विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा है की अगर दलितों से ज्यादा प्रेम है तो देश की सभी पार्टिया 10 वर्षों के लिए एक विधेयक क्यों नहीं लाती जिसके ज़रिये प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक दलित को ही कुर्सी पर बैठाया जाए। ऐसा करने से दलितों के प्रति उमड़ते प्रेम को को पूरा विश्व भी देखेगा और दलितों का पूरा विकास भी हो जाएगा।

भाजपा विधायक का बड़बोलापन यही नहीं रुका। उन्होंने सुरक्षित सीट से चुनाव जीत चुके एमपी और एमलए को भी नैतिकता के तहत दुबारा सुरक्षित सीट से चुनाव ना लड़ने की बात कही ताकि दुसरे दलित नेताओं को अपना भाग्य आज़माने का मौक़ा मिल सके।

भाजपा विधायक ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती को भी चैलेंज दे दिया की वो 2019 का चुनाव सामान्य सीट से लड़कर दिखाए। सुरेंद्र सिंह ने कहा की मायावती एक बार बलिया लोकसभा के सामान्य सीट से चुनाव लड़ले तो उनके राजनीतिक तेवर को ढीला कर दिया जाएगा।

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने दावा किया की एससीएसटी एक्ट के 80 प्रतिशत मुकदमे फर्जी होते है। दलित एक्ट के ज़रिये व्यवसाय करने वाले फर्जी मुकदमे कर सरकार से तो पैसे लेते ही है वही केस वापस लेने के लिए भी पैसे लेते हैं।

हिंद न्यूज टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार

Leave a Reply

Top