पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में माझेरहाट फ्लाईओवर गिरने से एक बड़ा हादसा सामने आया है। दरअसल, कोलकाता के माझेरहाट फ्लाईओवर का एक हिस्सा टुटू कर गिर गया, जिसमें 1 शख्स की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और घटना पर दुख जताया। मोदी ने लिखा कि मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है। मैं घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
The collapse of a part of a bridge in Kolkata is deeply unfortunate. My thoughts are with the families of the victims. I pray that those who are injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) 4 September 2018
वहीं बीजेपी पार्टी के महासचिव राहुल सिन्हा ने इस हादसे के लिए सीएम ममता बनर्जी और पीडब्ल्यूडी मंत्री से इस्तीफा मांगा है। वहीं बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए इस हादसे पर दुख जाहिर किया। इस हादसे में मारे गए मृतक के परिजनों को राज्य सरकार ने 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की है।