नई दिल्ली। मंगलवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय ने न्यायमूर्ति रंजन गोगोई को मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के उत्तराधिकारी के रूप में अनुशंसा करते हुए भारतीय संघ (यूओआई) को एक पत्र भेजा। सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है।
1 सितंबर को सीजेआई कार्यालय ने न्यायमूर्ति गोगोई का नाम देश की सर्वोच्च अदालत के अगले मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नाम प्रस्तावित किया था।
अगर जस्टिस गोगोई सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बन जाते हैं तो दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस गोगोई भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश होंगे।
जस्टिस गोगोई 3 अक्टूबर को सीजेआई दीपक मिश्रा से पद भार ग्रहण करेंगे और चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ लेंगे।
प्रोटोकॉल के अनुसार, वर्तमान सीजेआई को अपने उत्तराधिकारी का नाम देना होता है, जिसके बाद केंद्र सरकार और फिर देश के राष्ट्रपति से मंजूरी मांगी जाती है।
1954 में पैदा हुए न्यायमूर्ति गोगोई को 28 फरवरी, 2001 को गुवाहाटी उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया था, और 23 अप्रैल, 2012 को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण किया था।