You are here
Home > slider > पेट्रोल-डीजल की कीमतें पहुंची सबसे ऊंचे स्तर पर, यहां जानें कितने बढ़े दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतें पहुंची सबसे ऊंचे स्तर पर, यहां जानें कितने बढ़े दाम

Share This:

पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे। मंगलवार को भी लगातार दाम बढ़ने का सिलसिला जारी रहा। दसवें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे की बढ़ोतरी होने से अब पेट्रोल की कीमत 79.31 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल के दाम में भी 19 पैसे की बढ़ोतरी के बाद डीजल की नई कीमत 71.34 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

वहीं सोमवार को भी इंडियन ऑयल वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 31 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था। साथ ही दिल्ली में डीजल की कीमत बढ़ने के बाद 71.15 रुपये प्रति लीटर हो गई थी। सोमवार को यही हाल मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत कई राज्यों में देखा गया था।

सोमवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 31 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी होने के बाद दाम 86.56 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा होने के बाद 82.06 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 32 पैसे प्रति लीटर बढ़ने के बाद नई कीमत 82.24 रुपये प्रति लीटर हुई थी।

Leave a Reply

Top