You are here
Home > slider > आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार, पीएम-राष्ट्रपति ने दी बधाई

आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार, पीएम-राष्ट्रपति ने दी बधाई

Share This:

आज श्रीकृष्ण का जन्मदिन पूरा देश बड़ी ही धूमधाम से मना रहा है। देशभर के मंदिरों में भारी संख्या में भक्तगण पहुंच रहे हैं। हांलाकि, इस बार कृष्ण जन्माष्टमी दो दिनों तक मनाया जा रहा है। जहां कुछ जगहों पर कृष्ण जन्माष्टमी रविवार को मनाई गई तो वहीं कुछ हिस्सों में आज कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है।

कृष्ण जन्माष्टमी की रौनक मथुरा-वृंदावन में देखते ही बनती है। मथुरा-वृंदावन में रविवार से ही भक्त भारी संख्या में पहुंचने लगे हैं। मंदिरों में भक्तों का तांता लग रहा है। हर कोई यशोदा के लाल और भगवान विष्णु के आठवें अवतार के जन्मदिन का हिस्सा बनना चाहता है। देश के अलग-अलग हिस्सों में कई कार्यक्रम (मटकी फोड़ने की परंपरा) आयोजित किए जा रहे हैं।

वहीं देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। गौरतलब, है कि आज ही के दिन श्री कृष्ण भगवान का जन्म हुआ था।

Leave a Reply

Top