गंगा नदी को भारत में मां की तरह माना और पूजा जाता है, लेकिन गंगा नदी के बारे में वर्ल्ड वाइड फंड यानि WWF की तरफ से हैरान करने वाली रिपोर्ट जारी की गई है। गंगा को विश्व की सबसे अधिक संकटग्रस्त नदियों में से एक बताया गया है क्योंकि लगभग सभी दूसरी भारतीय नदियों की तरह गंगा में लगातार पहले बाड़ और फिर सूखे की स्थिति पैदा हो रही है।
ऐसे में WWF की रिपोर्ट में जो कहा गया है वो चिंतनीय है। दरअसल, गंगा ऋषिकेश से प्रदूषित हो रही है। गंगा किनारे बसाई जा रही बस्तियों जैसे- चन्द्रभागा, मायाकुंड और शीशम झाड़ी में शौचालय तक नहीं है, जिसके चलते गंदगी गंगा में मिल रही है। वहीं WWF की रिपोर्ट का का सामने आना कई माइनों में सही साबित सा हो रहा है।
गंगा के किनारे ऋषिकेश से लेकर कोलकाता तक परमाणु बिजलीघर से लेकर रासायानिक खाद तक के कारखाने लगे हुए हैं, जिसके चलते गंगा लगातार प्रदूषित हो रही है।