भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच साउथम्प्टन के रोज बॉउल मैदान पर खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन इंग्लिश टीम पहले दिन ही 246 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 273 रन बनाए और ये सब हुआ चेत्श्वर पुजारा के शानदार शतक की बदौलत।
वहीं इसके बाद भारत ने इंग्लैंड पर 27 रनों की बढ़त बना ली है। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए इंग्लैंड ने 6 रन बना लिए हैं। अभी इंग्लैंड भारत से 21 रन पीछे हैं। क्रीज पर कुक 2 रन बनाकर और जेनिंग्स 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
दोनों टीमें:-
भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टॉ, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर (विकेटकीपर), एलिस्टेयर कुक, सैम कुरेन, बेन स्टोक्स, केटन जेनिंग्स, आदिल राशिद।