भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। ये मैच साउथम्प्टन के रोज बॉउल मैदान पर खेला जा रहा है। जहां इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन इंग्लिश टीम पहले दिन ही 246 रनों पर ढेर हो गई। वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं।
शिखर धवन 3 और केएल राहुल 11 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। वहीं इंग्लैंड अपनी पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और 246 रनों पर सिमट कर रह गई। इंग्लैंड की तरफ से सैम कुरेन ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। साथ ही मोइल अली के बल्ले से 40 रन निकले। वहीं भारत की तरफ से बुमराह ने 3 और मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट झटके। साथ ही पांड्या ने भी 1 विकेट लिया।
Stumps on Day 1 of the 4th Test.#TeamIndia 19/0, trail England 246 by 227 runs.#ENGvIND pic.twitter.com/NPRN113TgF
— BCCI (@BCCI) 30 August 2018
दोनों टीमें:-
भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टॉ, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर (विकेटकीपर), एलिस्टेयर कुक, सैम कुरेन, बेन स्टोक्स, केटन जेनिंग्स, आदिल राशिद।