आज सुप्रीम कोर्ट में जम्मू कश्मीर के अनुच्छेद 35-A पर अहम सुनवाई होनी थी, लेकिन आज सुनवाई टाल दी गई और अब ये सुनवाई 19 जनवरी 2019 को होगी। आज इस मामले पर कोर्ट संविधान पीठ में भेजने पर फैसला कर सकता था। वहीं मामले की सुनवाई से पहले ही कश्मीर में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई थी। सेना ने पत्थरबाजों से निपटने के लिए मोर्चा संभाल लिया था।
श्रीनगर में अलगाववादियों के बंद के चलते सेना पहले ही अलर्ट पर है। दरअसल, कश्मीर में बीते दिनों 35-A को लेकर अफवाह उड़ी थी और घाटी के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। ऐसे में आज सुनवाई से पहले ही घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी ताकि पहले जैसी स्थिति पैदा न हो सके।
सुप्रीम कोर्ट में 35-A को चुनोती देने वाली याचिका पर 27 अगस्त को सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। 35-A का मुद्दा हमेशा से ही संवेदनशील रहा है, जिसके चलते अलगाववादियों ने घाटी में बंद बुलाया है। वहीं प्रशासन भी किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता।