You are here
Home > slider > कैलाश मानसरोवर यात्रा पर रवाना हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर रवाना हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Share This:

आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना होंगे। राहुल चीन के रास्ते कैलाश मानसरोवर की यात्रा करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक राहुल पहले चीन के बीजिंग के लिए रवाना होंगे और इसके बाद बीजिंग से लहासा और फिर सागा जाएंगे। वहीं राहुल लगभग एक या फिर दो दिन तक सागा में रुकेंगे और इसके बाद ही वो मानसरोवर की और बढ़ेंगे।

गौरतलब, है कि मानसरोवर की उंचाई समुद्र तल से लगभग 15,060 फीट तक है। वहीं राहुल यहां एक बेस कैंप में ही ठहरेंगे। राहुल कई मौको पर अपने आप को शिवभक्त कह चुके हैं। अगर उनके मंदिर जानें पर नजर डालें तो वो गुजरात चुनाव के दौरान खुद को जनेऊधारी हिंदू शिवभक्त बता चुके हैं।

राहुल गांधी रुद्राक्ष की माला भी पहनते हैं। उनकी रुद्राक्ष की माला आखिरी बार गुजरात के प्रचार के आखिरी दिन की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आई थी। वहीं दिल्ली में अप्रैल के महीने में कांग्रेस की तरफ से आयोजित ‘जन-आक्रोश रैली’ में राहुल ने कहा था मैं दो-तीन दिन पहले कर्नाटक जा रहा था और मैं प्लेन में था कि तभी 8 हजार फीट प्लेन नीचे आ गया।

मैं अंदर से हिल गया और लगा कि अब गाड़ी गई। तभी मुझे कैलाश मानसरोवर याद आया। उन्होंने ये भी कहा कि मैं आपसे 10 से 15 दिनों की छुट्टी चाहता हूं ताकि कैलास मानसरोवर यात्रा पर जा सकुं।

Leave a Reply

Top