दमोह जिले के तेंदूखेड़ा क्षेत्र में हुई भारी बारिस से यंहा नदी नाले उफान पर है। जिला व तहसील मुख्यालयों को जोड़ने वाले कई मार्गों पर बने पुल पुलियों पर पानी अधिक होने से यातायात पूरी तरह बाधित रहा लेकिन कई जगह वाहन चालक जल्द घर पँहुचने के चक्कर मे यात्रियों की जान से खिलवाड़ करते नजर आए।
तेंदूखेड़ा जबलपुर मार्ग पर बडाघाट के पुल की तस्वीरे दिखा रहे है। जंहा जबलपुर से टीकमगढ़ जाने वाली एक निजी यात्री बस के चालक ने लापरवाही बरतते हुए पुल पर करीब 3 फ़ीट पानी मे यात्रियों से खचाखच भरी बस पानी मे डाल दी,मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया, यंहा थोड़ी सी चूक बहुत से यात्रियों की जान जोखिम में डाल सकती थी कुछ अन्य वाहन भी बाढ़ की दशा में पुल पार करते देखे गए यंहा सुरक्षा और इन्हें रोकने के कोई इंतजाम प्रशासन ने नही किया हालांकि अब पुलिस जांच कर दोषी बस चालक के विरुद्ध कार्यवाही की बात ऑफ कैमरा कह रही है।
हिंद न्यूज टीवी ते लिए दमोह से दीपक सेन