आज सुप्रीम कोर्ट ने SC/ST आरक्षण मामले को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि इसका लाभ एक ही राज्य में लिया जा सकता है। कोर्ट के हिसाब से SC/ST आरक्षण के अंतर्गत सेवा या नौकरी में लाभ पाने वाला व्यक्ति किसी दूसरे राज्य में उसका फायदा नहीं ले सकता है, जब तक वहां उसकी जाति सूचीबद्ध न हो। कोर्ट ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आखिल भारत स्तर पर आरक्षण का नियम विचार करने योग्य है।
कोर्ट ने ये भी कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षण का लाभ एक राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश की सीमा तक ही सीमित रहेगा। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने आज अनुसूचित जाति और जनजाति एक्ट को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है।
वहीं बिहार से आज सुबह से ही खबर आ रही है कि वहां को कई जिलों में SC/ST कानून के विरोध में सवर्णो के विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बेगूसराय, नालंदा, गया समोत बाढ़ जिलों में लोग विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। वहीं गया में सड़कों पर जो जाम लगा था उसे पुलिस ने जब हटाने की कोशिश की तो उग्र लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। वहीं कई जगहों से पथराव की खबरें सामने आ रही है।
SC/ST कानून (दलित कानून) के विरोध में स्वर्ण सड़क पर लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं। वहीं गया में सवर्णो ने मानपुर में बाजार बंद करवा दिए। वहीं पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा है। गुस्साए लोग टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने बेगूसराय में नगर थाना के हेमरा चौक, काली स्थान चौक और मुफसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर राजौरा सड़क को जाम कर दिया है।
बेगूसराय में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच की और से बिहार में बंद बुलाया गया है। इसी बंद का असर बिहार में देखा जा रहा है। एनएच 28 और एनएच 31 पर भी जाम लगा है।