टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच साउथम्प्टन के रोज बाॅउल मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 14 ओवर में अंदर ही 3 विकेट गंवा दिए। वहीं बेन स्टोक्स (0 रन) और एलिस्टेयर कुक (17 रन) क्रीज पर हैं।
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
इंग्लैंड के अोपनिंग बल्लेबाज केटन जेनिंग्स एक बार फिर फ्लॉप रहे और शून्य के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए उन्हें जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया। वहीं इंग्लैंड की पारी के पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह की एक गेंद पर जो रूट एलबीडब्ल्यू आउट थे। हालांकि अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया, लेकिन भारत ने जब रिव्यू लिया तो गेंद नो बॉल निकली। उस गेंद पर रूट आउट थे, लेकिन नो बॉल के कारण उन्हें जीवनदान मिला। लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट बुमराह की ‘नो बॉल’ पर मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और आठवें ही ओवर में ईशांत शर्मा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। रूट 4 रन बनाकर आउट हुए।
साउथेम्प्टन पर प्रदर्शन
साउथम्प्टन मैदान पर अभी तक दो ही टेस्ट हुए हैं। जो इंग्लैंड ने श्रीलंका (2011) और भारत (2014) के खिलाफ यहां खेला है और भारत को 266 रन से हराया था। वहीं इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली 440 रन के साथ फिलहाल चौथे नंबर हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम सुनील गावस्कर का है। गावस्कर ने 1979 के इंग्लैंड दौरे पर 542 रन बनाए थे जबकि तीसरे नंबर पर एक बार फिर राहुल द्रविड़ ही हैं। द्रविड़ ने 2011 के इंग्लैंड दौरे पर 461 रन बनाए थे।