भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। ये मैच साउथम्प्टन के रोज बॉउल मैदान पर खेला जा रहा है। जहां इंग्लिश टीम ने टॉसी जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं।
England wins the toss and elects to bat first.#ENGvIND pic.twitter.com/dUP7VSn9IJ
— BCCI (@BCCI) 30 August 2018
टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि इंग्लैंड ने चोटिल क्रिस वोक्स की जगह सैम कुरेन की वापसी की है। वहीं बात इस मैदान की करें तो इस मैदान पर अब तक महज 2 टेस्ट मैच खेले गए हैं। 2011 में इंग्लैंड की भिड़ंत श्रीलंका से और 2014 में इंग्लैंड की टक्कर भारत से हुई थी, जिसमें भारत ये मैच 266 रनों से हार गया था। ऐसे में भारत को इस मैदान पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
We have an unchanged team for the 4th Test.#ENGvIND pic.twitter.com/xTMpEmtiGX
— BCCI (@BCCI) 30 August 2018
दोनों टीमें:-
भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टॉ, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर (विकेटकीपर), एलिस्टेयर कुक, सैम कुरेन, बेन स्टोक्स, केटन जेनिंग्स, आदिल राशिद।