भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का एक ट्वीट लगातार केंद्र सरकार की चिंता बढ़ाता जा रहा है। स्वामी ने हाल ही में सुब्रमण्यम स्वामी नें मालदीव को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया जिससे भारत का पुराना साथी खफा हो गया है। इस बीच मालदीव के विदेश सचिव अहमद सरीर ने भारतीय हाई कमिश्नर अखिलेश मिश्रा को इस रविवार समन किया।
दरअसल अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, मालदीव के विदेश सचिव ने स्वामी के ट्वीट पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। और इसके अलावा आधिकारिक तौर पर भी मालदीव की सरकार ने भारत सरकार के आगे इस बयान पर चिंता व्यक्त की है और साथ ही इसे चौंकाने वाला बताया है।
आपको बता दें कि 24 अगस्त को सुब्रमण्यण स्वामी ने ट्वीट किया था कि “अगर मालदीव में चुनाव के दौरान गड़बड़ी होती है तो भारत को हमला बोल देना चाहिए”, सुब्रमण्यम स्वामी के इस बयान पर भारत सरकार ने किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार किया था। और सरकार की ओर से यह कहा गया था कि वह उनके निजी विचार हैं, ऐेसे में वह किसी को कुछ कहने से नहीं रोक सकते हैं।