You are here
Home > slider > एमके स्टालिन को DMK की आम परिषद में चुना गया ‘निर्विरोध अध्यक्ष’

एमके स्टालिन को DMK की आम परिषद में चुना गया ‘निर्विरोध अध्यक्ष’

Share This:

DMK की आम परिषद में एमके स्टालिन को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है। आज पार्टी मुख्यालय में द्रमुक की जनरल काउंसिल की बैठक में मंगलवार को औपचारिक तौर पर स्टालिन के राजतिलक की औपचारिक घोषणा कर दी गई। इससे पहले ही स्टालिन को निर्विरोध तरीके से अध्यक्ष चुने जाने की संभावना जताई जा रही थी।

इसके पीछे वजह ये थी कि पार्टी के 65 जिलों के सचिवों ने पार्टी के शीर्ष पद के लिए उनका नाम प्रस्तावित किया था। साथ ही उनके विरोध में कोई भी नामांकन नहीं हुआ था। ऐसे में स्टालिन अध्यक्ष पद के अकेले उम्मीदवार थे और वो इसमें जीत गए। स्वर्गीय करूणानिधि के बीमार रहने के दौरान जनवरी 2017 में स्टालिन को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।

Leave a Reply

Top