You are here
Home > राजनीति > इमरान सरकार का दावा इसी हफ्ते लाएगें कश्मीर मुद्दे पर सामाधान प्रस्ताव

इमरान सरकार का दावा इसी हफ्ते लाएगें कश्मीर मुद्दे पर सामाधान प्रस्ताव

Share This:

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद इमरान खान अब भारत से जुड़े विवाद के सबसे बड़े मसले यानी की कश्मीर मसले पर समाधान की शुरुआत करने का दावा किया है। इमरान सरकार में मंत्री शिरीन मजारी ने बताया है कि कश्मीर का हल तलाशने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जिसे जल्द ही कैबिनेट में पेश किया जाएगा।

दरअसल पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ पार्टी की सरकार कश्मीर मसले पर हल चाहती है और इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव लगभग तैयार हो चुका है और एक हफ्ते के अंदर पूरा हो जाएगा, जिसके बाद इसे कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा। हालांकि, इस प्रस्ताव में क्या है, इस पर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है।

आपको बता दें कि इमरान खान हमेशा से ही भारत से विवाद पर समाधान की बात तो  करते रहे हैं, लेकिन सत्ता संभालने के बाद भी उनकी तरफ से इसके लिए कोई ठोस संकेत नहीं मिल रहे हैं। इमरान बॉर्डर पर शांति की बात भी करते हैं, लेकिन आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए कभी कुछ नहीं बोलते हैं। यहां तक कि हाल ही में जब अमेरिका के विदेश मंत्री ने इमरान खान को बधाई दी और पाकिस्तान में चल रहे आतंकी संगठनों पर लगाम कसने का आह्वान किया तो यह बात भी उन्हें चुभ गई।

Leave a Reply

Top