You are here
Home > slider > दिल्ली-एनसीआर में कई जगह भारी बारिश, कहीं सड़कें हुई जलमग्न तो कहीं जाम से लोग हुए परेशान

दिल्ली-एनसीआर में कई जगह भारी बारिश, कहीं सड़कें हुई जलमग्न तो कहीं जाम से लोग हुए परेशान

Share This:

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार तड़के तेज बारिश हुई। जहां एक तरफ बारिश से लोगों को राहत मिली तो वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर जलजमाव की समस्या पैदा हो गई। साथ ही लोगों को जाम की समस्या से भी दो चार होना पड़ा। दिल्ली के धैला कुआं और पालम में सड़के जलमग्न हो गई। ऐसे में लोगों को सुबह दफ्तर पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम, धौला कुआं समेत तीन मूर्ति भवन इलाके की सड़कें जलमग्न हो गई, जिससे गड़ियों की रफ्तार पूरी तरह थम गई और जगह-जगह ट्रैफिक जाम हो गया। बारिश से दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट भी अछूता नहीं रहा। एयरपोर्ट के आसपास पानी भरने से लोगों को फ्लाइट पकड़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

वहीं गुड़गांव में भी बारिश की खबर है। नोएडा के भी की इलाकों में बारिश हुई। इससे पहले सोमवार सुबह का न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज फिर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक समेत कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Top