भारत का 18वें एशियाई खेलों में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। वहीं आज सबकी नजरें पीवी सिंधु पर थी क्योंकि वो फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल के लिए खेल रही थी। हालांकि, फाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीनी चाइपे की ताई जु यिंग से वो हार गई और उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। वहीं फाइनल मुकाबले में सिंधु हार जरूर गई, लेकिन उन्होंने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है।
वहीं फाइनल मुकाबले में सिंधु ज्यादा कुछ नहीं कर पाई और दो सेट तक चले मुकाबले में 21-13 और 21-16 से ताई जू ने ये मुकाबला जीत लिया। इसके साथ ही एशियन गेम्स के महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंचने वाली वो पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई है।
वहीं इससे पहले सिंधु ने 18वें एशियाई खेलों में महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी जापान की अकाने यामागुची को मात दी। 1 घंटे 5 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले मे सिंधु ने यामागुची को 21-17, 15-21 और 21-10 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। सिंधु ने यागागुची को 9वीं बार हराया है, जिसके साथ उनका ये आंकड़ा अब 9-4 का हो गया है। इससे पहले अब तक कोई भी भारतीय महिला या पुरूष खिलाड़ी एशियाड के फाइनल में नहीं पहंच पाए हैं।