You are here
Home > slider > अहमदाबाद: राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला पर सहकारी बैंक ने किया मानहानि का मुकदमा

अहमदाबाद: राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला पर सहकारी बैंक ने किया मानहानि का मुकदमा

Share This:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ अहमदाबाद के जिला सहकारी बैंक ने अपराधिक मानहानि का मुकदमा दाखिल किया है। आपको बता दें की यह मामला 2016 में नोटबंदी के समय का है जब बैंक पर नोटबंदी के शुरू के 5 दिनों में 750 करोड़ रूपये के पुराने नोट बदलने के घोटाले में बैंक के शामिल होने का आरोप लगाया गया था।

जानकारी के मुताबिक बैंक के अध्यक्ष अजय पटेल नें याचिका दायर कर लिखा है दोनों नेताओं ने बैंक कि खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए है। और इस मामले की सुनवाई 17 सितंबर को होगी।

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाते हुए 22 जून को एक ट्वीट किया था कि जिसमें यह लिखा हुआ था कि “बधाई हो अमित शाह जी, डायरेक्टर अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक, आपके बैंक को पहले पांच दिनों में 750 करोड़ के पुराने नोट बदलने के लिए पहला पुरस्कार मिला है। लाखों भारतीयों की जिंदगी नोटबंदी में तबाह हो गई, आपकी इस उप्लब्धि को सलाम”

वहीं अहमदाबाद के जिला सहकारी बैंक ने अपने वकील एस वी राजू के जरिए अदालत में अर्जी देकर  कहा है कि कांग्रेस के दोनों नेताओं की ओर से दिया गया बयान झूठा था क्योंकि बैंक ने इतनी बड़ी राशि बदली ही नहीं।

 

Leave a Reply

Top