You are here
Home > slider > मेजर गोगोई के खिलाफ दिए गए अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश

मेजर गोगोई के खिलाफ दिए गए अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश

Share This:

मेजर लीतुल गोगोई को श्रीनगर के एक होटल में एक स्थानीय महिला से मिलने और अपने काम से दूर (कार्य स्थल) रहने का दोषी पाया गया है। सेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में उन्हें दोषी पाया गया है। वहीं इसके बाद अब उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं एक विवाद के बाद मई में पुलिस न् गोगोई को हिरासत में लिया था।

गोगोई उस समय 18 साल की महिला के साथ श्रीनगर के एक होटल में कथित तौर पर घुसने की कोशिश कर रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक नागरिक को गाड़ी के बोनट पर बाधने के फैसले के बाद से ही उन्हें कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया का सामना करना पड़ सकता था। वहीं पहलगाम में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि गोगोई को अगर किसी भी अपराध में दोषी पाया जाता है तो उन्हें कठोर सजा दी जाएगी।

Leave a Reply

Top