You are here
Home > slider > पेड़ काटने का विरोध किया तो कुल्हाड़ी से मार कर दी हत्या

पेड़ काटने का विरोध किया तो कुल्हाड़ी से मार कर दी हत्या

Share This:

हापुड़ में सेवानिवृत टीचर की बेख़ौफ़ बदमाशो ने मामूली कहासुनी को लेकर धारदार हत्यार से गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गए। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी और सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

गढ़ कोतवाली क्षेत्र भोगापुर रोड पर रविवार की देर शाम एक सेवानिवृत्त शिक्षक के पेड़ काटने का विरोध करने पर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। शव को घसीटते हुए ले जाते देख लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर हत्यारोपित मौके से फरार हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। वहीं, पीड़ित के परिजन ने हत्या की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

क्षेत्र के गांव रतनगढ़ निवासी 65 वर्षीय किशनपाल चौहान सलारपुर इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त शिक्षक थे। किशनपाल वर्तमान में ब्रजघाट में ही रह रहे थे। इनकी भोगापुर रोड पर कृषि भूमि है। परिजन ने बताया कि रविवार की शाम करीब 7 बजे किशनपाल खेत पर घूमने गए थे। तभी उन्होंने देखा कि कुछ लोग उनके खेत से पेड़ काट रहे हैं। किशनपाल ने विरोध किया तो आरोपितों ने कुल्हाड़ी मारकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित शव को घसीटकर दूसरे खेत में डालने की कोशिश कर रहे थे। तभी दूसरे खेत में मौजूद लोगों ने आरोपितों को देख लिया और शोर मचाने पर हत्यारोपित फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंद न्यूज टीवी के लिए हापुड़ से सुनिल गिरी

Leave a Reply

Top