You are here
Home > slider > गोधरा ट्रेन अग्निकांड मामले में कोर्ट ने 2 लोगों को दिया दोषी करार, 3 को किया बरी

गोधरा ट्रेन अग्निकांड मामले में कोर्ट ने 2 लोगों को दिया दोषी करार, 3 को किया बरी

Share This:

2002 में गुजरात के गोधरा ट्रेन अग्निकांड को कोई नहीं भुला पाया है। वहीं इस मामले में स्पेशल कोर्ट ने 2 लोगों को दोषी करार दिया है। साथ ही 3 लोगों को इस मामले से कोर्ट ने बरी कर दिया है। दरअसल, गुजरात के गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस की s-6 कोच में 27 फरवरी 2002 के दिन आग लगा दी गई थी।

इस आग में 59 लोगों की जान गई थी और कई लोग घायल हुए थे। मरले वालों में ज्यादातर कार सेवक थे जो कि अयोध्या से लौट रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी मौत हो जाएगी। वहीं गुजरात के कई इलाकों में 28 फरवरी से लेकर 31 मार्च 2002 तक दंगे भड़के थे।

इन दंगों में 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 1500 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। वहीं आज स्पेशल कोर्ट ने इस अग्निकांड मामले में 2 लोगों को दोषी और 3 लोगों को बरी कर दिया है।

Leave a Reply

Top