You are here
Home > अन्य > अलीगढ: बवाल की घटना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी,थाने में मनाया गया विधायक का जन्मदिन

अलीगढ: बवाल की घटना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी,थाने में मनाया गया विधायक का जन्मदिन

Share This:

अलीगढ के सासनी गेट थाना क्षेत्र में कल रात दो पक्षों के बीच हुए पथराव के बाद मौके पर पुलिस फ़ोर्स को तैनात कर दिया गया है।  प्रशासन ने वाल्मीकि समुदाय के लोगों की शिकायत पर यादव पक्ष के 19 लोगों के खिलाफ थाना सासनी गेट में मामला दर्ज कर लिया है। वाल्मीकि समुदाय के लोगों का कहना है कि ये लोग मेले के दौरान हमको वहां आने नहीं देते तो यादव पक्ष के लोगों का कहना है कि वाल्मीकि समुदाय के लोग यहाँ आकर उधम मचाते हैं और छेड़छाड़ करते हैं। वही थाने में जन्मदिन मनाने वाले बीजेपी विधायक अब मीडिया से बात करने से बच रहे हैं। पूरे मामले में पुलिस जाँच की बात कह रही है। एसएसपी का कहना है कि विधायक जी के केक काटने के वीडियो की जांच की जा रही है कि किन नियमों कानून का उल्लंघन हुआ है फिर उसी आधार पर कार्रवाही की जायेगी।
दरअसल अलीगढ के सासनी गेट थाना क्षेत्र के जयगंज में कल शाम मेले के दौरान वाल्मीकि एवं यादव पक्ष के बीच विवाद हुआ था जिसमें पथराव भी हुआ।  मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फ़ोर्स व् प्रशासनिक अधिकारी पहुँच गए थे आपको बता दें की घटनास्थल के नजदीक ही सासनी गेट थाना है। सभी अधिकारी  घटनास्थल से थाने पहुंचे तो वहां बीजेपी शहर  विधायक संजीव राजा भी मौजूद थे। विधायक जी का कल जन्मदिन भी था। इसलिए  थाने के अंदर केक का इंतजाम किया गया। अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने थाना इंचार्ज के ऑफिस के अंदर विधायक जी से केक कटवाया।  बाहर तनाव  की स्थति थी तो थाने के अंदर विधायक जी के जन्मदिन का जश्न मानाया गया। और उसके बाद विधायक जी बड़े रौब से थाने से निकले और घर चले गए।
   अलीगढ के एसएसपी ने बताया कि पूरे मामले पर वाल्मीकि पक्ष द्वारा 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।  अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। थाने में विधायक जी के जन्मदिन के जश्न पर कहा कि वीडियो की जांच कराएँगे की किन नियमों का उल्लंघन हुआ है। जांच कर कार्वारही करेंगे।
हिंद न्यूज़ टीवी के लिए अलीगढ़ से अमित कुमार

Leave a Reply

Top