You are here
Home > slider > ग़ाज़ीपुर – 72 घंटे के अंदर पुलिस प्रशासन ने किया जघन्य हत्या कांड का खुलासा

ग़ाज़ीपुर – 72 घंटे के अंदर पुलिस प्रशासन ने किया जघन्य हत्या कांड का खुलासा

Share This:

ग़ाज़ीपुर। शनिवार को क्राईम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम को हत्यारोपी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। 21 अगस्त को बिरनो थाना क्षेत्र के नियाव पुलिया के पास थाना सैदपुर धुवार्जुन निवासी अधेड़ हरेश्वर प्रसाद की सरिया से हमला कर हत्या कर शव को नदी के किनारे फेक दिया गया था। जिसको पुलिस अधीक्षक द्वारा इस जघन्य हत्या कांड के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था।शनिवार को क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 21 अगस्त को नियाव पुलिया के पास हत्या करने वाले अधेड़ के हत्यारे नियाव पुलिया के पास परवा जाने वाली सड़क पर सिल्वर कलर की बुलेट के साथ खड़े है। क्राइम ब्रांच और बिरनो पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके से तीन युवकों को धर दबोचा।

पुलिस ने जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है उनके नाम, विजय चौहान निवासी सराय माणिक राज थाना शादियाबाद, राहुल चौहान पुत्र निवासी सराय माणिक राज थाना शादियाबाद और अरविंद चौहान उर्फ छेदी चौहान निवासी परवा थाना बिरनो है। गिरफ्तार अभियुक्तो से पुलिस ने 3 अदद सरिया आला कत्ल, एक अदद मृतक की पैसे की लेनदेन की डायरी, एक आई ट्वेंटी कार के साथ एक बिना नंबर की सिल्वर कलर की बुलेट बरामद कर ली। थानाध्यक्ष बिरनो धर्मबीर सिंह सहित क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को 20 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने की।

हिंद न्यूज टीवी के लिए गाजीपुर से सुनिल सिंह

Leave a Reply

Top