You are here
Home > slider > पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे वलसाड, 1.5 लाख आवास लाभार्थियों को किए समर्पित

पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे वलसाड, 1.5 लाख आवास लाभार्थियों को किए समर्पित

Share This:

आज पीएम नरेंद्र मोदी अपने गृहराज्य यानि गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने सबसे पहले वलसाड पहुंचकर 1,727 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1.15 लाख आवासों को उनके लाभार्थियों को समर्पित किया। वहीं मोदी ने 5 हजार महिलाओं को ‘कौशल प्रमाण पत्र’ और नियुक्ति पत्र देकर ‘मुख्यमंत्री योजना’ के अंतर्गग औद्योगिक इकाइयों से जोड़ने की शुरूआत की।

साथ ही पीएम मोदी ने 586 करोड़ रुपये की ‘एस्टल जल आपूर्ति योजना’ का शिलान्यास भी किया। पीएम ने यह शिलान्यास वलसाड जिले के कप्रादा क्षेत्र में किया, जिससे सुदूर गांवों को फायदा होगा। वहीं दोपहर लगभग 2 बजे मोदी 275 करोड़ रुपये की लागत से 300 बिस्तर के आधुनिक सुविधाओं से युक्त सरकारी अस्पताल का सौराष्ट्र क्षेत्र के जूनागढ़ में उद्घाटन करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी जूनागढ़ में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं गांधीनगर में स्थित ‘गुजरात फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय’ में दीक्षांत समारोह में उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र और मेडल देंगे। साथ ही शाम को लगभग 06:30 बजे पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक में भी शामिल होने के लिे राजभवन पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Top