योगी सरकार को खुश करने और अपने को सबसे बेहतर दिखाने के लिए आबकारी विभाग अब जनता की हत्या करने पर उतारू होने लगा है। जी हां शामली की घटना अभी शांत भी नहीं हुई थी की जनपद हापुड़ में आबकारी पुलिस ने एक युवक को थर्ड-डिग्री देकर मौत के घाट उतार दिया। हापुड़ के कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर में आबकारी विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों ने एक युवक लेखराज को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोप है की आबकारी विभाग के पुलिसकर्मियों ने युवक लेखराज को इस कदर थर्ड डिग्री दी की युवक ने पिटाई से दम तोड़ दिया बताया यह भी जा रहा है की आबकारी विभाग के पुलिसकर्मियों ने लेखराज को करंट भी लगाया जिसके बाद लेखराज की मौत हो गई हांलिक पोस्टमार्टम के बाद सब साफ हो जाएगा ।
आपको बता दें की मामला हापुड़ के कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर के गांव कन्हैयाकल्याणपुर की मंढैया का है आरोप है की 35 वर्षीय लेखराज अपने घर से खेत पर गन्ने की फसल की बंधाई करने गया हुआ था तभी एक कार में सवार आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर सीमा सहित कई पुलिस कर्मी लेखराज से उसके भाई के बारे में पूछते ही लेखराज अपने भाई के बारे में बताने से मना करता है तो ये आबकारी विभाग के पुलिसकर्मी लेखराज के साथ मारपीट शुरू कर देते है और अपने साथ अपनी गाड़ी में डाल कर अपने ऑफिस ले कर आ जाते है आबकारी पुलिस लेखराज को ऑफिस में बिजली का करंट तक लगाती है पुलिस की इस थर्ड डिग्री से लेखराज की हालत बिगड़ जाती है हालत बिगड़ती देख आबकारी विभाग में हड़कंप मच जाता है और आबकारी पुलिस लेखराज को गांव में फेंककर फरार हो जाती है लेखराज पुलिस की थर्ड डिग्री को झेल नहीं पाता और लेखराज की मौत हो जाती है लेखराज की मौत के बाद गुस्साए परिजन थाने पहुंच जाते है और जमकर हंगामा करना शुरू कर देते है। मामले की जानकारी मिलते ही गढ़मुक्तेश्वर बीजेपी विधायक कमल मलिक भी थाने पहुंच जाते है और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते है। वही पीड़ितों से तहरीर लिखवाकर पुलिस 7 आबकारी पुलिसकर्मियों ललित, सागर, विशाल सहित चार अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लेती है आबकारी इंस्पेक्टर सीमा पीड़ित द्वारा मोके पर बताए जाने के बाद भी आबकारी के खिलाफ कोई कार्रवाही नही की जाती। जब मीडिया इस मामले में अधिकारियों से बात करना चाहती है तो अधिकारी मीडिया से कैमरे पर बोलने से इनकार कर के चले जाते है।
हिंद न्यूज़ टीवी के लिए हापुड़ से सुनील गिरी