You are here
Home > slider > वरिष्ठ पत्रकार नैयर के निधन से हर किसी को दुख, जानें किस-किस ने किया TWEET

वरिष्ठ पत्रकार नैयर के निधन से हर किसी को दुख, जानें किस-किस ने किया TWEET

Share This:

वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का कल देर रात निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे और उन्होने दिल्ली के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। दोपहर एक बजे लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कुलदीप नैयर काफी दशकों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय थे।

उन्होंने कई किताबें भी लिखी थीं। आपको बता दें कि कुलदीप नैयर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर उर्दू प्रेस रिपोर्टर की थी। कुलदीप नैयर का जन्‍म 14 अगस्‍त 1924 में सियालकोट में हुआ था। कुलदीप नैयर ने लॉ की डिग्री लाहौर में ली थी। उन्होंने यूएसए से पत्रकारिता की डिग्री ली और दर्शनशास्‍त्र से पीएचडी की। ऐसे महान और वरिष्ठ पत्रकार को सभी लोग याद कर रहे हैं, आपको बताते हैं किस-किस ने किया नैयर जी के लिए शोक प्रकट…..

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

                

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

              

 

 

 

Leave a Reply

Top