हरियाणा से उस वक्त एक बुरी खबर आई, जिस वक्त हरियाणा के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर एक साइकिल रैली निकाल रहे थे। वहीं इस रैली के दौरान एक एंबुलेंस रैली में फंस गई और उसमें ले जा रहे एक नवजात शिशु की मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने राफेल विमान सौदें मामले के विरोध में यहां एक रैली निकाली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक तंवर की इस रैली में कथित तौर पर एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिला, जिसके चलते वो सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाई और नवजात की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक रैली के कारण 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था और सड़क पर कारें, साइकिलें और डीजे भी मौजूद था। ऐसे में एंबुलेंस वहां से नहीं निकल पाई। डीजे की आवाज इतनी तेज थी कि नवजात के रोने की आवाज दब गई। जिस परिवार ने मासूम को खोया है उसका कहना है कि 7 महीने के प्रीमेच्योर बच्चे ने जन्म लिया था, जिसे लोकल अस्पातल से दूसरे अस्पताल के लिए रेफर किया गया था।
वहीं कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने इस बात से किनारा कर लिया है कि मौत उनकी रैली से हुई। उनका कहना है कि इस सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है और यहां हमेशा ही जाम रहता है।