You are here
Home > slider > यह कैसी बकरीद अनंतनाग में पत्थरबाजी तो कुलगाम में पुलिस वाले की हत्या

यह कैसी बकरीद अनंतनाग में पत्थरबाजी तो कुलगाम में पुलिस वाले की हत्या

Share This:

बकरीद के त्योहार के पावन दिन भी जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग में एक बार फिर स्‍थानीय पुलिस और पत्थरबाजों के बीच जमकर पत्थराव हो रहा है। पत्थरबाज हाथ में ISIS के झंडे लेकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।

पत्थरबाजों का जवाब देने के लिए पुलिस, सीआरपीएफ और सुरक्षा बल के जवानों ने आंसू गैस के गोले छोड़े। बता दें कि ईद की नमाज के बाद ये सारा हंगामा शुरू हुआ है। सुरक्षा जवानों ने कार्रवाई करते हुए स्थिति को संभाल लिया और पत्थरबाजी को रोका।

इस पत्थरबाजी में एक पत्रकार भी घायल हो गया है। इस्लामिक स्कॉलर, रिजवान अहमद का कहना है कि पत्थरबाजों का कोई धर्म नहीं है, वो सिर्फ मजहब के नाम पर भीड़ को भड़काते हैं।

वहीं, जम्मू कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना का कहना है कि पाकिस्तान कश्मीर को कब्रिस्तान बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में मुबारक वाले दिन भी पाकिस्तान बाज नहीं आया और ये गंदा खेल खेला।

दूसरी ओर कुलगाम में भी ईद-अल-अजहा के मौके पर भी आतंकी अपनी नापाक हरकत करने से बाज नहीं आए और जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक ट्रेनी पुलिसवाले की गोली मारकर हत्या कर दी।

Leave a Reply

Top