You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > उत्तर प्रदेश: देवरिया में शराब की दुकान पर एसडीएम की छापेमारी, 6 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: देवरिया में शराब की दुकान पर एसडीएम की छापेमारी, 6 लोग गिरफ्तार

Share This:

एसडीएम सदर ने  देवरिया शहर के रेलवे स्टेशन के समीप अबूबकर नगर के मछली हट्टा में एक देशी शराब  की दुकान पर छापेमारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं कुछ दबंग किस्म के दुकानदार  अपनी दुकानों को नियमों को ताक पर रख सुबह से ही शराब बेच रहे हैं और वो भी दुकान के  पिछले दरवाजे से। आपको बता दें की तड़के  सुबह एसडीएम रामकेस यादव खुद ही ग्राहक बनकर  शराब  की दुकान से  2 शीशी देशी शराब खरीदने गए और उसी समय उन्होनें आरोपीयों को रंगे हाथ पकड़ लिया। और वहां से कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर  कोतवाली भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक  एसडीएम की  छापेमारी के दौरान  मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद था।

एसडीएम से बातचीत में पता चला की कस्बे के लोगों ने उनसे शिकायत की थी कि उनके कस्बे में शराब की सुबह सात बजे से ही दुकान खुली है और शराब की बिक्री हो रही है। जबकी नियम के अनुसार से 12 बजे से पहले बिक्री नहीं हो सकती है। और इसी सूचना के मिलते ही एसडीएम रामकेश यादव और सीओ साहब बकराईद की  नमाज के दौरान रेलवे स्टेशन के निकट पुलिस चौकी पर इकट्टा हुए थे। और मौके पर ही छापेमारी करके 6  लोगों को गिरफ्तार कर लिया और अधिकारियों का कहना है की अब इस पर उचित कार्रवाही की जाएगी|

हिंद न्यूज़ टीवी के लिए देवरिया से घनश्याम मिश्रा

Leave a Reply

Top