You are here
Home > अन्य > सीरिया को संयुक्त राष्ट्र और पश्चिमी देशों से मिली धमकी, जानें क्या है वजह?

सीरिया को संयुक्त राष्ट्र और पश्चिमी देशों से मिली धमकी, जानें क्या है वजह?

Share This:

सीरिया को संयुक्त राष्ट्र, फ्रांस और ब्रिटेन ने कड़ी चेतावनी देते हुए  कहा है कि अगर सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद इदलिब प्रांत पर दोबारा कब्जा करने की लड़ाई में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करते हैं, तो संयुक्त राष्ट्र इसमें कार्यवाई करेंने से पिछे नहीं हटेंगे। तीनों देशों ने मंगलवार को एक साझा बयान में कहा कि वे इदलिब में सैन्य कार्रवाई और उससे होने वाले मानवीय परिणामों पर बेहद चिंतित हैं।

तीनों देशों ने अपने बयान में कहा की, ‘हम रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की आशंका पर भी चिंता व्यक्त करते हैं। अगर असद शासन दोबारा रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करता है, तो हम कार्रवाई करने के लिए दृढ़संकल्पित हैं’

आपको बता दें की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तीनों शक्तियों ने घौटा में सरीन गैस हमले के पांच वर्ष पूरे होने पर यह साझा बयान जारी किया है। जानकारी के मुताबिक उस हमले में तकरीबन 300 से अधिक लोग मारे गये थे। और बयान में कहा गया, ‘असद प्रशासन द्वारा रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं आया है’।

 

Leave a Reply

Top