You are here
Home > slider > बकरीद के मौके पर इस शख्स ने नहीं दी ‘बकरे’ की कुर्बानी, लेकिन किया कुछ ऐसा

बकरीद के मौके पर इस शख्स ने नहीं दी ‘बकरे’ की कुर्बानी, लेकिन किया कुछ ऐसा

Share This:

आज पूरे देश में बकरीद का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोगों ने मस्जिद जाकर ईद की नमाज अदा की और इसके बाद बकरे की कूर्बानी भी दी गई। मीठी ईद के ठीक 2 महीने बाद बकरीद आती है। मीठी ईद के बाद मुस्लिम धर्म का सबसे बड़ा त्योहार बकरीद होता है। इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है।

ऐसे में जहां एक तरफ मुस्लिम धर्म में बकरे काटने का रिवाज है तो वहीं दूसरी तरफ एक अलग तस्वीर देखने को मिली। दरअसल, लखनऊ के एक मुस्लिम व्यक्ति ने बकरीद के मौके पर बकरा काटने की जगह केक पर बकरे की फोटो लगाकर केक काटने का फैसला किया। इस व्यक्ति ने ये फैसला इसलिए लिया ताकि आस्था के नाम पर बेजुबान जानवरों की हत्या को रोका जा सके।

वहीं बकरीद के दिन इस तरह की तस्वीर सामने आना बताता है कि लोग अपनी सोच बदल रहे हैं और बेजुबान जानवरों की हत्या पर विचार करने लगे हैं, जिसे एक अच्छे कदम की तरह देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Top