You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मेरठ: नर्सिंग होम के मालिक से पुलिस अधिकारी ने ली रिश्वत, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

मेरठ: नर्सिंग होम के मालिक से पुलिस अधिकारी ने ली रिश्वत, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Share This:

 

उत्तर प्रदेश। मेरठ में एक नर्सिंग होम के मालिक से दरोगा 4 हजार की रिश्वत लेते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया। नर्सिंग होम के मालिक ने पुलिस अधिकारियों से दरोगा पर कार्रवाही की मांग करते हुए सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस अधिकारियों को सौंपी है और पुलिस ने मामले में जांच के आदेश दिए है।

मेरठ के सर्वोदय नर्सिंग होम के मालिक डॉ नागेंद्र का पैसों के लेन देन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था, और इस मामले में एक साल पहले फाइनल रिपोर्ट भी लगा दी गयी थी। लेकिन जांच अधिकारी फाइनल रिपोर्ट को एक साल से लटकाए बैठे थे। 16 अगस्त को हापुड़ क्राइम ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर आजाद खान डॉ नागेंद्र के नर्सिंग होम में आये और फाइनल रिपोर्ट लगाने की एवज में पैसों की मांग की डॉ ने 4 हजार रुपए दे दिए जो वंहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए और डॉ नागेंद्र ने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की ओर सीसीटीवी की फुटेज भी सौप दी। इस मामले में एंटी करप्शन टीम ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, और एडीजी इस बात की भी जांच करवा रहे है कि हापुड़ में तैनात दरोगा मेरठ के नर्सिंग होम में कैसे पहुंचा।

हिंद न्यूज़ टीवी के लिए मेरठ से प्रदीप शर्मा

Leave a Reply

Top