इन दिनों आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले आशुतोष ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया तो वहीं अब आशीष खेतान ने भी DDC से इस्तीफा दे दिया है। अरिवंद केजरीवाल को निजी कारणों का हवाला देते हुए आशीष ने 15 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था। वहीं माना जा रहा है आशीष पार्टी न छोड़े इसके लिए केजरीवाल उन्हें मना रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, आशीष चाहते थे कि लोकसभा सीट पर वो चुनाव लड़े, लेकिन पार्टी किसी नए चेहरे को इस सीट पर उतारना चाहती है। ऐसे में उन्होंने इस्तीफा दे दिया। वहीं आशीष के करीबी रिश्तेदारों की मानें तो आशीष कानून की उच्च शिक्षा लेने के लिए विदेश जाना चाहते हैं, जिसके चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है।
लेकिन, इन सबके बीच अरविंद केजरीवाल कुछ और ही चाहते हैं। वो चाहते हैं कि आशीष पढ़ाई के लिए छुट्टी ले लें और पढ़ाई पूरी करने के बाद वापस पार्टी के काम में जुट जाएं। ऐसे में आम आदमी के लिए ये मुसीबतों से भरा वक्त चल रहा है।