You are here
Home > slider > शर्मनाकः केरल में लोग बाढ़ से परेशान और मंत्री जी मना रहे थे जर्मनी में ओनम

शर्मनाकः केरल में लोग बाढ़ से परेशान और मंत्री जी मना रहे थे जर्मनी में ओनम

Share This:

केरल में आई बाढ़ से जहां हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार में मंत्री के. राजू जर्मनी में ओनम का जश्न मना रहे थे। इसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है, मंत्री राजनीतिक बयानबाजियों का शिकार हो रहे हैं।

हम सब जानते हैं कि केरल इस समय सदी की सबसे बड़ी तबाही का सामना कर रहा है। बाढ़ ने पिछले 100 साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं, लेकिन केरल सरकार में मंत्री के.राजू 15 अगस्त को जर्मनी में ओनम का जश्न मनाने गए हुए थे।

इस जश्न का इंतजाम वहां रह रहे हैं केरल के लोगों ने ही किया था। अपको बता दें कि मंत्री के.राजू जो की सीपीआई के सदस्य हैं, उनके इस फैसले पर मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष ने गहरी नाराजगी जताई है। जिसके बाद उन्हें वापस बुलाया गया और वह आज वापस लौटे हैं।

सीपीआई केरल के प्रदेश अध्यक्ष कन्नम राजेंद्रम का कहना है कि मंत्री का व्यवहार बर्दाश्त करने लायक नहीं है, इसलिए उन्हें तुरंत वापस बुलाया गया। सूत्रों की मानें, तो इस विवाद के कारण पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है और पार्टी मंत्री पर कड़ा एक्शन ले सकती है।

Leave a Reply

Top