प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने नोएडा के सेक्टर 82 में सैमसंग कम्पनी की जिस नई यूनिट का उद्घाटन किया था और मोदी जी ने अपने भाषण में बताया था कि इस नई यूनिट से करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा उसी यूनिट पर आज सैकड़ों की संख्या में किसानों ने विरोध किया और सरकार और कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दिल्ली से सटे नोएडा फेस-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर 82 में आज सैकड़ो लोग सैमसंग की कंपनी के बाहर प्रदर्शन किया। दरअसल, इन लोगों का आरोप था कि सैमसंग की नई यूनिट को लगाने के लिए जिन लोगों की जमीन का अधिग्रहण किया था उन लोगों से कंपनी ने वादा किया था कि कम्पनी हर आदमी के घर में एक नौकरी देगी। लेकिन अभी तक कम्पनी ने अपना वादा पूरा नहीं किया है और किसी को भी नौकरी नहीं दी है। वहीं गुस्साएं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कंपनी बाहर के राज्यों से आए लोगों को भर्ती कर रही हैं और उन्हे नौकरी दे रहे है लेकिन हमसे किए गए वायदे से मुकर रहे हैं।
वही प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सैकड़ों ग्रामीणों को कड़ी मशक्क़त के बाद शांत कराया और फिर दर्जनों लोगों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया हैं। लेकिन फ़िलहाल पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रही है।
हिंद न्यूज टीवी के लिए नोएडा से नितिन कुमार