नर्इ दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से उनकी दूसरी मुलाकात की संभावनायें प्रबल है। ट्रम्प ने कहा कि गत 12 जून को हुई दोनों नेताओं की मुलाकात ऐतिहासिक थी।
उन्होंने कहा कि किम जोंग के परमाणु हथियार त्यागने की इच्छा को लेकर संदेह के बावजूद उन्हें विश्वास है कि उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों से मुक्त होने की दिशा में बहुत कदम उठायेगा।
किम जोंग से दूसरी मुलाकात को लेकर पूछे जाने पर श्री ट्रम्प ने कहा कि इसकी बहुत अधिक संभावना है, लेकिन वह अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। उन्होंने इस मुलाकात के समय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।