यूपी के जनपद हापुड़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बैंको से लाखों रूपये के चेक चोरी करने वाले मास्टमाइंड दो शातिर नटवरलालों दानिश और नदीम मेरठ को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चार लाख की नगदी, चेकों में प्रयोग किये जाने वाले पेन, छह फर्जी आईडी बरामद की है। पुलिस की जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों नटवरलालों पर अलग अलग जनपदों में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज है और पुलिस ने इन दोनों चोरों की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गयी जिनपर करीब एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
सिटी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये युवक देखने में जितने सीधे लग रहे है इन नटवरलालों के कारनामे सुन कर दंग हो जायेंगे। ये दोनों शातिर नटवरलाल पहले तो फ़िल्मी अंदाज में बैंको में जाते थे और फिर थोड़ी देर बैंक मे आसपास आये लोगो पर नजर रखते थे की कौन चेक जमा करने आ रहा है और जब कोई व्यक्ति बैंक के चेक बॉक्स में अपना चेक डालकर चला जाता था तो ये दोनों ‘मास्टर की’ के जरिये बैंक के चेक बॉक्स को खोल लेते थे और फिर उसी चेक पर बड़े शातिर तरिके से हेराफेरी कर चैक के नाम की फर्जी आईडी बनाकर उस चेक को केश करा लिया करते थें। इन दोनों शातिर नटवरलाल चोरों ने कुछ समय पहले हापुड़ के इलाहबाद बैंक में भी एक युवक को इसी तरके से चार लाख रूपये के चेक की चपत लगाईं थी और फरार हो गए थे लेकिन इन चोरों के ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सिटी कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके आधार पर पुलिस ने आज दोनों चोरो को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से चार लाख की नगदी और कुछ फर्जी आईडी भी बरामद हुई है।
हिंद न्यूज टीवी के लिए हापुड़ से सुनिल गिरी